*हिंडाल्को द्वारा कॉरपोरेट सोशल दायित्व के तहत प्रतिवर्ष किए गए कार्यों की उच्चस्तरीय जांच हो गुमला उपायुक्त को सौंपा गया ज्ञापन*

0
110

झारखण्ड/गुमला -माले के प्रमंडल प्रभारी सह झारखंड नवनिर्माण दल के संयोजक विजय सिंह के नेतृत्व में गुमला उपायुक्त से मिलकर हिंडाल्को द्वारा कॉरपोरेट सोशल दायित्व के तहत बॉक्साइट माइन्स प्रभावित क्षेत्र में जनहित में की जा रही कार्यों की खासकर 2015-16 से अब तक किए गए कार्यों की वर्ष वार उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की है। श्री सिंह ने उपायुक्त को यह भी बताया है कि 45 वर्ष बाद भी हिंडाल्को कंपनी माइंस क्षेत्र में स्कूल, अस्पताल, सड़क जैसे बुनियादी सुविधा बहाल नहीं की है। यही कारण है कि घाघरा के इटकीरी से सेरेंगदाग व आदर से विमरला माइंस तथा बिशुनपुर के बाहर सेरका से हारूप गांव होते हुए जालिम गांव तक पक्की सड़क नहीं बना है। बेशकीमती बॉक्साइट वाली माइंस क्षेत्र से मजदूर व बेरोजगारों का बड़ी संख्या में रोजगार के अभाव में हो रही पलायन से तथा हिंडाल्को के लीज एरिया के बाहर बॉक्साइट की बड़े पैमाने पर हो रही अवैध उत्खनन पर भी डीसी का ध्यान आकृष्ट करते हुए स्पेशल टास्क फोर्स के द्वारा करवाई करने की मांग की गई है। जिसपर उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। श्री सिंह ने यह भी कहा है की माइंस क्षेत्र के जंगल पहाड़ में रहने वाले लोगों के हित में हिंडाल्को कंपनी कार्य नहीं करती है तो कंपनी की लुटनीति के खिलाफ शीघ्र ही आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस मौके पर बॉक्साइट माइन्स रैयत मजदूर समिति के अध्यक्ष प्रकाश उरांव, समिति के सचिव आदित्य सिंह, शिवप्रसाद साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे।