झारखण्ड/गुमला- उपायुक्त गुमला श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में आज शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई ।जिसमें कल्याण विभाग के अंतर्गत प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन तथा आठवीं कक्षा की छात्राओं को साइकिल वितरण हेतु क्लस्टर निर्धारण की समीक्षा की गई । उपायुक्त द्वारा मध्याह्न भोजन अंतर्गत बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए गए एवं लगातार अनुपस्थित होने वाले बच्चों को चिन्हित करने हेतु संपर्क अभियान चलाने को कहा गया । उनके द्वारा बच्चों का आधार कार्ड बनाने और आदिम जनजाति क्षेत्र के बच्चों के स्कूल में नामांकन की समीक्षा की गई एवं आवश्यकता अनुसार बच्चों को ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था या विशेष शिक्षण केंद्र खोलने के लिए निर्देश दिए गए । उपायुक्त द्वारा सभी स्कूल में अंडा वितरण और दैनिक मध्याह्न भोजन की समीक्षा की गई । साथ ही फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत एल्बेंडाजोल एवं डीईसी की गोली खिलाने के लिए कहा गया । सभी प्रखंड में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन के लिए आदिम जनजाति के बच्चे, अनाथ बच्चे, एकल अभिभावक वाले बच्चे, वंचित समूह के बच्चे, बीपीएल श्रेणी के बच्चे, ड्रॉप आउट एवं ट्रैफिकिंग जैसी छात्राओं के नामांकन के लिए प्रचार प्रसार करते हुए इसे सुनिश्चित करने के लिए कहा गया ।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक वसीम अहमद, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीयूष कुमार सहायक अभियंता शमशाद अली सहित विभिन्न प्रखण्ड से बीईईओ, बीपीओ तथा मध्याह्न भोजन के आपरेटर शामिल हुए।