*थाना थाना क्षेत्र में चाचा ने रिश्ता को किया शर्मसार भतीजी के साथ जबरन दुष्कर्म किया पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा*

0
129

झारखण्ड/गुमला -घाघरा थाना क्षेत्र के आदर पंचायत में रिश्ता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है। चाचा ने भतीजी का किया दुष्कर्म वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को भेजा दिया। इस संदर्भ में गुमला एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव व थानेदार अमित कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना की जानकारी दी। इस संबंध में सीडीपीओ ने बताया कि बीते रविवार को आदर पंचायत की एक 20 वर्षीय युवती अपनी सहेली के साथ आदर बाजार आयी थी। घर लौटने के दौरान सहेली ऑटो में चली गयी। जिसके बाद युवती पैदल ही अपना घर जा रही थी इस दौरान गांव से कुछ दूर पहले जिलिंगसिरा नदी के समीप जैसे ही युवती पहुंची। पीछे से एक युवक ने युवती का बाल पड़कर खींचने लगा जब युवती पीछे मुड़कर देखी तो पता चला कि वह उसका चाचा 25 वर्षीय सुदेश्वर उरांव है। काफी बचने का प्रयास युवती ने किया पर युवती की एक ना चाली इसके बाद जबरन उठाकर उसे झाड़ी में ले जाकर युवती के चाचा ने दुष्कर्म किया। जिसके बाद धमकी देते हुए कहा कि इस घटना के बारे में किसी को मत बताना यदि किसी को बताएगी तो तुम्हें जान से मार दूंगा। जिसके बाद युवती को उक्त स्थल पर छोड़कर आरोपी गांव की ओर भाग गया। घटना के बाद युवती घर पहुंच कर अपनी मां से घटना की जानकारी दी। जिसके बाद सोमवार को पीड़िता की मां पीड़िता को लेकर थाना पहुंची और घटना के संबंध में थानेदार अमित कुमार चौधरी को बताया जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए थानेदार ने आरोपी चाचा सुदेश्वर को उसके घर से गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है।