
इटखोरी(चतरा)। इटखोरी प्रखंड अंतर्गत पीतीज स्थित जीएस महाविद्यालय के यूनिट जीएस पब्लिक स्कूल में नए सत्र से ही शैक्षणिक पढ़ाई व संपूर्ण विकास के साथ सभी बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा आधारित शिक्षा गांव के बच्चों को पाने का अवसर प्राप्त होगा। उक्त जानकारी स्कूल के निदेशक सूर्यदेव प्रजापति ने देते हुए बताया कि गांव के बच्चों को पूर्णत: शहर के बच्चों की तरह सभी प्रकार के हुनर सिखाया जाएगा। बच्चों को डिजिटल क्लास के माध्यम से सभी विषयों की पढ़ाई कराई जाएगी। साथ ही एक से अधिक भाषा का ज्ञान, कोडिंग क्लासेस, कंप्यूटर क्लासेस एवं अन्य आधुनिक शिक्षा पर जोर दिया जाएगा। वहीं प्ले से लेकर यूकेजी के बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई कराई जाएगी। साथ ही विशेष खेलकूद एवं 100 से अधिक कार्यक्रम द्वारा बच्चों को संपूर्ण विकास कराया जाएगा। बताते चले की यह स्कूल 2021 में शुरू किया गया और आज सैकड़ो बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। स्कूल से नामांकन फॉर्म मिल रहा है पेरेंट्स आकर नामांकन फॉर्म ले सकते हैं।सरस्वती पूजा के अवसर पर सिर्फ एक दिन के लिए नामांकन शुल्क नि:शुल्क कर दिया गया है। एडमिशन लेने के लिए अपने बच्चों का आधार कार्ड एवं फोटो लाना अनिवार्य है। आगे जानकारी के लिए 8864013494 पर अभिभावक संपर्क कर सकते हैं।