
टंडवा (चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र के सिमरिया-टंडवा मुख्य पथ किनारे स्थित किशनपुर टोला मधवापुर के समीप रविवार देर रात तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित कोलवाहन की सड़क किनारे पेड़ में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे वाहन चालक की मौत हो गई। जिसकी पहचान गया जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित सिंदूरगढ़ निवासी पप्पु कुमार के रूप में की गई है। ज्ञात हो कि घटना से पूर्व उक्त दुर्घटनास्थल में सड़क किनारे खड़े सूखे पेड़ों से चकमा खाकर अबतक दर्जनों वाहनों को क्षति तथा चालक समेत कई राहगीर अपनी जान गंवा चुके हैं। घटना को लेकर बताया गया कि तिलैया से कोयला खाली कर टंडवा लौटने के क्रम में उक्त घटना हुई है। वहीं सड़क दुर्घटनाओं की वृद्धि पर जानकारों की मानें तो सुरक्षा मानकों की लापरवाही तथा परिवहन विभाग की मूकदर्शिता होना बड़ी वजह है। अप्रशिक्षित चालकों का भरमार तथा गति नियंत्रण के लिए स्पीड गवर्नर की अनिवार्यता को लगातार दरकिनार किया जा रहा है। वहीं, सूखे पेड़ हटाने के लिए आमलोगों के आग्रह को प्रशासन ने अबतक संज्ञान नहीं लिया। बहरहाल घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मृतक चालक के शव को घटना स्थल से अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।