प्रतापपुर (चतरा)। राज्य कार्यालय के आदेश अनुसार दिनांक सोमवार को प्रखंड संसाधन केंद्र प्रतापपुर द्वारा प्रखंड स्तर पर चयनित प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले रसोईया का कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोमे के प्रांगण में कराया गया। जिसमें शामिल रसोईया को निर्देश देते हुए बीपीओ अजय कुमार ने कहा कि एमडीएम भोजन बनाने के लिए स्वच्छता और सावधानी निश्चित रूप से रखें, भोजन स्वादिष्ट बनाएं ताकि बच्चे रुचि पूर्वक भोजन करें। उन्होंने बताया कि भोजन बनाने के सभी मानकों को पूरा करते हुए जिन रसोइयों ने पिछले बार सीआरसी स्तर पर कुकिंग कंपटीशन में शामिल होकर भोजन बनाया था, उन सभी प्रतियोगी में अच्छा भोजन बनाने को लेकर संकुल स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान पर चुना गया। प्रखंड स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान के लिए चयन करने के उद्देश्य से रसोईया के बीच कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया है। पिछले प्रतियोगिता में मवि प्रतापपुर, उमवि बभने, चरका कला, जुड़ी, जयपुर, योगीआरा, मवि नवाडीह, लिपटा, मथुरापुर, उत्क्रमित हाई स्कूल गेरुआ के संकुल स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले रसोईया ने भाग लिया है। प्रतियोगिता में गोमें की रसोइया चिंता देवी और द्वितीय स्थान मध्य विद्यालय नवादी की रसोइया रिंकी देवी ने प्राप्त किया। दोनो का नाम जिला को भेजा जाएगा जहां से उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। कुकिंग प्रतियोगिता बीपीओ अजय कुमार बीआरपी, सीआरपी नेहाल अख्तर, प्रदुमन कुमार, मोहम्मद इनाम उलहक मुकेश कुमार, शिक्षक मंजर हसन, विद्यालय प्रधानाध्यापक अवध ठाकुर, सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।