गिद्धौर के 26वें अंचल अधिकारी के रूप में राकेश सहाय ने दिया योगदान

0
186

न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर अंचल के 26वें अंचल अधिकारी के रूप में राकेश सहाय ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। पदभार  निवर्तमान प्रभारी अंचल अधिकारी हरिनाथ महतो से ग्रहण किया। इस दौरान नवपदस्थापित अंचल अधिकारी श्री सहाय ने बताया कि जाती, आवासीय, आय सहित अन्य कार्याे में कोई परेशान नही होगी। अंचल संबंधी कार्यों के लिए कार्यालय का चक्कर आम लोगों को नहीं लगाना पड़ेगा। साथ ही सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी समय आम लोगों तक पहुंचाना पहली प्राथमिकता होगी। मौके पर प्रखंड़ विकास पदाधिकारी राहुल देव सहित कर्मी उपस्थित थे।
नोट फोटो। पदभार ग्रहण करते सीओ