लोहरदगा। कुडू थाना की पुलिस ने एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आये अपराधी की पहचान कुडू थाना क्षेत्र के तान गांव निवासी सिलबेस्टर मिंज का पुत्र सोहदन मिन्ज के रूप में किया गया है। पुलिस ने अपराधी के पास से एक देशी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया है। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां ने पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अपराधी की गिरफ्तारी हुई है। जानकारी मिली थी कि कुडू थाना अन्तर्गत ग्राम तान में कोई व्यक्ति अवैध हथियार रखकर घूम रहा है। इसको लेकर थाना प्रभारी कुडू के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। गठित छापेमारी दल ने ग्राम तान में छापेमारी किया। छापेमारी के क्रम में अभियुक्त सोहदन मिंज पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे खदेड़ कर पुलिस ने पकड़ा। शरीर की तलाशी के क्रम में अभियुक्त सोहदन मिंज के कमर में रखा देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतुस पाया गया। जिस संबंध में अभियुक्त द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है। इसके खिलाफ लोहरदगा थाना काण्ड संख्याः- 15/2021, दिनांकः 14/01/2021, धाराः- 302/34 भा० द 0 वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज है। छापामारी दल में कुडू थानेदार विश्वजीत कुमार सिंह, लवकुश सिंह, सुकु सोरेन के अलावे राकेश कुमार, विजय राणा व महादेव उरांव शामिल थे।