जयगुरुदेव सत्संग समारोह में शामिल हुए भारी संख्या में लोग, वक्ताओं ने जागृत की भगवान भक्ति की प्रेरणा 

0
89

न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के समीप खेल मैदान में गुरूवार को जयगुरुदेव सत्संग समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्त पंकज जी महाराज ने प्रवचन करते हुये कहा कि, सन्तों, महात्माओं के सत्संग में कभी किसी जाति, बिरादरी, व्यक्ति विशेष की निन्दा, चुगली नहीं की जाती, न आप के साथ आप का नाम गया, न जाति और न बिरादरी गई। जिस छाया को प्राप्त करने के लिये आप ने अपना जीवन गुजार दिया, न वह माया हाथ में आई, न छाया हाथ में आई। परमात्मा ने अति दया करके आप को मनुष्य शरीर इसलिये दिया कि किसी प्रभु की प्राप्ति करने वाले सन्त महात्मा की तलाश करने, वह जो भजन का प्रसाद दे, उससे अपनी आत्मा का कल्याण करा लेना। अपने आत्मकल्याण की चिन्ता करिये अन्यथा जीवन बेकार चला जायेगा। वहीं बाबा जयगुरुदेव के उत्तराधिकारी ने लोगों में भगवान की भक्ति की प्रेरणा जगाते हुये कहा सारी आत्मायें प्रभु के देश से आने वाली आकाशवाणी, देववाणी पर उतारकर लाई गई हैं। अब आत्मा का सम्बन्ध उस नाम के शब्द से छूट गया। जिसे सन्त महापुरुष जोड़ देते हैं। जब आप साधना करेंगे तो शिव लोक, ब्रह्मलोक, विष्णुलोक को पार करते हुये आद्यामहाशक्ति के लोक से होते हुये भगवान श्रीराम के लोक में पहुंचेंगे। इसके लिये जरूरत है शाकाहारी-सदाचारी बनने और शराब जैसे घातक नशों को त्याग कर आंखों में मां, बहन, बेटी की पहचान करें। उन्होंने आगामी 24 से 26 मार्च तक जयगुरुदेव आश्रम, मथुरा में आयोजित होने वाले होली सत्संग में आने का निमन्त्रण भी सभी को दिया। इस अवसर पर जयगुरुदेव संगत झारखण्ड के अध्यक्ष रामचन्द्र, विहार प्रदेशाध्यक्ष मृत्युन्जय झा, आयोजक रामानन्द दांगी, निरन्जन दांगी, नन्द किशोर दांगी, राधेश्याम दांगी, अशोक कुशवाह, सन्तोष दांगी, सहयोगी संगत सीतापुर उ.प्र. के अहिबरन सिंह, देवीदीन मौर्य, परशुराम मौर्य, रामकिशोर, राम नरेश, प्रहलाद मौर्य, परमेश्वर दीन सहित संस्था के कई पदाधिकारी एवं प्रबन्ध समिति के सदस्य शामिल थे।