ट्रांसजेंडर समुदाय ने उपायुक्त से मिल समस्याओं से कराया अवगत, उपायुक्त ने सरकारी नियम के तहत हर संभव लाभ व सहयोग देने की बात कही

0
294

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। डीआरडीए प्रशिक्षण भवन हॉल में ‘‘ट्रांसजेंडर (उभयलिंगी) होना कलंक नहीं‘‘ पर आयोजित कार्यशाला के पश्चात ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों ने समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय पहुंच उनसे मुलाकात किया। समुदाय के लोग उपायुक्त अबु इमरान से मिलकर वर्तमान में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के बीच उत्पन समस्याओं आदि से अवगत कराते हुए समुदाय के अन्य मुुद्दों पर चर्चा किय व आप बीती सुनाई। जिसे उपायुक्त ने गंभीरता से सुना व इसके समाध के विषय पर चर्चा किया।

साथ हीं मौके पर उपस्थित जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरजमुनि कुमारी को सरकारी नियम के तहत हर संभव लाभ देने की बात कही। इस दौराल बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष धनंजय तिवारी भी मौजूद थे।