न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। देश के प्रजातंत्र को मजबूत बनाने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार गुरुवार को मयूरहंड प्रखंड के प्रस्तावित मॉडल मध्य विद्यालय हुसिया में चुनावी पाठशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर बीपीआरो सतीश कुमार मिश्रा ने बच्चों को बताया कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा, जब प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का सदुपयोग करेंगे। इसलिए प्रत्येक युवा को चाहिए जिनकी 18 वर्ष से अधिक आयु हो, वे अपना या परिवार के वोटर कार्ड बनवाए। इस बार विशेष अभियान के अंतर्गत 23 और 24 फरवरी को 2 दिन के लिए जिन युवाओं का वोटर कार्ड नहीं बन पाया है, उनके लिए यह मौका दिया जा रहा है कि वह अपना अपना वोटर कार्ड बनवाए। इसी कड़ी में उन्होंने बच्चों को बताया कि लोकतंत्र में बिना भय, लालच व भेदभाव के अपने मत का सदुपयोग करें, ताकि लोकतंत्र की स्थिति मजबूत हो सके। इस अवसर पर उन्होंने ईवीएम वीवीपीटी तथा नोटा के बारे में भी विस्तार सहित बताया और सभी अध्यापकों से भी अनुरोध किया कि वे अपने विद्यालय में चुनावी पाठशाला का गठन कर बच्चों को चुनाव संबंधी प्रक्रिया से अवगत कराएं। ताकि समय रहते वे एक श्रेष्ठ नागरिक बन सके। इस अवसर पर सभी बच्चों को शपथ भी दिलाई गई।