बिजली समस्याओं और आगामी रामनवमी रूट में बिजली के मेंटेनेंस को लेकर जीएम से मिले हजारीबाग सदर विधायक

0
142

न्यूज़ स्केल ब्यूरो आशीष यादव
हज़ारीबाग
गुरुवार को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल बिजली विभाग के जुलु पार्क स्थित कार्यालय पहुंचे और विभाग के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता दिनेश कुमार सिंह से मुलाकात कर क्षेत्र की बिजली से संबंधित समस्याओं और आगामी रामनवमी-2024 की तैयारी को लेकर अभी से ही मेंटेनेंस कार्य शुरू करने को लेकर विशेष चर्चा की। विधायक मनीष जायसवाल ने शहर के कुम्हारटोली, आश्रम रोड़ के कई परिवारों की बिजली संबंधी समस्या का यथासिध्र निराकरण करने, दारू प्रखंड के छोटका इरगा में 100 केबीए के ट्रांसफार्मर को बदलकर 200 केबीए में अपग्रेड करने, बहेरी में कृषि कनेक्शन लगाने, क्षेत्र में भारी संख्या में 25 केबीए के ट्रांसफार्मर को अपग्रेड करने और आगामी रामनवमी -2024 की तैयारी को लेकर हजारीबाग के रामनवमी मार्ग में बिजली मेंटेनेंस का कार्य अभी से शुरू करनी की मांग महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता दिनेश कुमार सिंह से किया ।

बिजली विभाग के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता दिनेश कुमार सिंह ने अपने अधिनस्त पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए विधायक मनीष जायसवाल द्वारा सुझाए गए समस्याओं पर यथाशीघ्र कार्य करने को कहा। उन्होंने विधायक मनीष जायसवाल को आश्वस्त किया की समस्याओं का समाधान जल्द होगा और रामनवमी रुठ पर मेंटेनेंस का काम भी वर्तमान वर्ष पहले ही शुरू कर दिया जाएगा ।