न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)। टंडवा प्रखंड मुख्यालय के समीप टंडवा-पिपरवार मुख्य सड़क डेंजर जोन बन गया है। यहां प्रतिदिन कोल वाहनों के चकमे से सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। सोमवार को भी एक कार चालक ने कोयला वाहन से ओवरटेक करने के दौरान एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी पहचान राहम गांव निवासी मो. सराज व पत्नी के रूप में की गई है। घटना के बाद कार चालक घटना स्थल पर वाहन छोड़कर भाग गया। वहीं गंभीर रूप से घायल पती-पत्नी को प्राथमिक उपचार टंडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के उपरांत गंभीर अवस्था को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान मो. सराज ने दम तोड दिया। वहीं उसकी पत्नी की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। दूसरी ओर दुर्घटना में शामिल लोगों के परिवार तथा शुभचिंतकों एवं राजनीतिक दलों के के द्वारा कोयला ढुलाई कार्य को ठप कर मुआवजे की मांग की जा रही है। कोयला ढुलाई ठप होने से टंडवा-पिपरवार मुख्य पथ पर कोल वहानो की लंबी कतार लगी हुई है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कोयला वाहन परिचालन से हमेशा सड़क दुर्घटना घटित होती है। जबतक मृतक के आश्रित को उचित मुआवजा नदी दिया जाता है तबतक कोल ट्रांसपोर्टिंग ठप रहेगा। खबर लिखे जाने तक कोई हल नहीं निकल पाया था।