न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पदमपुर पंचायत में मुखिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पत्र लाया गया है। वार्ड सदस्यों ने मुखिया पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए संबंधितों को पत्र लिखा है। उप मुखिया प्रतिमा कुमारी, वार्ड सदस्य रवि कुमार दास, मनीता देवी, नेहा कुमारी, सोनमती देवी, देवंती देवी, पूनम देवी एवं गणेश शंकर मिश्राने प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर कहा है की मुखिया मंजू देवी जबसे मुखिया बनी है मनमानी पर उतारू है। 15वे वित्त आयोग, मनरेगा, अबुआ आवास समेत पंचायत में संचालित अन्य योजनाओं में अनियमितता बरती गई। इस बाबत कई बार मुखिया को कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दी गई, पर सुधार नहीं किया गया। यही कारण है कि मुखिया से विश्वास उठ गया है और अविश्वास प्रस्ताव पत्र की कापी उपायुक्त चतरा, पंचायती राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं उपविकास पदाधिकारी को सौप कर करवाई की मांग की है।दूसरी ओर मुखिया मंजू देवी ने कहा कि सदस्यों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार है। इस मामले में बीडीओ देवलाल उराव ने कहा की वार्ड सदस्यों द्वारा आवेदन देकर मुखिया द्वारा नियमित कार्यकारणी बैठक नहीं करने की बात कही गई है। इस मामले में बीडीओ ने पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव को नियमित कार्यकारणी की बैठक कराने का निर्देश दिया है।