न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के नवनियुक्त बीडीओ राहुल देव ने सोमवार को 24वें बीडीओ के रुप में प्रभार ग्रहण किया। उन्होंने प्रभारी बीडीओ हरीनाथ महतो से प्रभार लिया। इस अवसर पर एक तरफ जहां प्रभारी बीडीओ को विदाई दी गई। वहीं दूसरी तरफ नवनियुक्त बीडीओ का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। प्रभार ग्रहण के बाद बीडीओ ने प्रखंड कर्मियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। योजनाओं का तीव्र गति से निष्पादित करना प्राथमिकता होगी। मौके पर पंचायत सेवक दिगंबर पांडेय, चितरंजन शर्मा, उज्जवल कुमार सिंह, प्रियंका प्रिया, नाजीर रामदेव ठाकुर, बड़ा बाबू मनोज कुमार मिश्रा, शांति कश्यप के अलावे कई पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीण व प्रबुद्ध लोग मौजूद थे।