न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। हिंदू रीति रिवाज से विवाह कर दो प्रेमी युगल सोमवार को अचानक गिद्धौर थाना पहुंच गए। प्रेमी गिद्धौर थाना क्षेत्र के द्वारी गांव निवासी केदार दास का पुत्र सागर कुमार राज है। जबकि प्रेमिका हजारीबाग जिला के पदमा थाना क्षेत्र के दोनयकला गांव निवासी रामचंद्र राम का पुत्री मनीषा कुमारी है। बताया गया कि दोनों प्रेम प्रसंग के मामले में घर से फरार हो गए थे और हजारीबाग आर्य समाज मंदिर नवाबगंज में हिंदू रीति रिवाज से विवाह रचाई।विवाह रचाने के बाद प्रेमी युगल कोर्ट पहुंचे। इसके बाद प्रेमी युगल गिद्धौर थाना पहुंचे। पहुंचते ही दोनो के माता-पिता भी थाना पहुंचकर तू तू मैं मैं करने लगे।मौके पर पुलिस ने प्रेमी युगल को हिरासत में ले लिया। पुलिस अवर निरीक्षक रामदेव वर्मा ने बताया कि प्रेमिका अपना पिता के घर जाने से इनकार कर रही है। ऐसे में प्रेमी के जीमानामा के बाद घर भेजा जा सकता है।