उपायुक्त अबु इमरान ने जनता दरबार के माध्यम से आमजनों की सुनी समस्याएं, ऑनलाइन जुड़े अधिकारी को प्राप्त शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने का दिया निर्देश, कहा कार्यालय मिलने आए लाभुकों के साथ अभद्रता बर्दास्त नहीं

0
135

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। शनिवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान द्वारा जनता दरबार में आमजनों की समस्याएं सुनी गई। जनता दरबार में चतरा सादर प्रखंड के ग्राम रामटुंडा निवासी दिव्यांग व्यक्ति ने आवेदन के माध्यम से बताया कि राजस्थान के झुनझुन जिले में क्रेशर में काम करता था। वहीं मेरा हाथ क्रेशर में काम करने के दौरान कबड़ गया। जिसके कारण मैं शारीरिक रूप से आपाहिज हो चुका हूं। घर में एक मात्र कमाऊ सदस्य मैं ही था। आज काम नहीं कर पाने के कारण काफी दिक्कत और परेशानी का सामना मेरे परिवार को करना पर रहा है। घर में पेट भरने हेतु राशन तक उपलब्ध नहीं है। इस पर उपायुक्त ने आवेदन का अवलोकन करते हुए संबंधित पदाधिकारी को नियमानुसार मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार प्रधान मंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित, आपूर्ति, भूमि विवाद, सामाज कल्याण समेत अन्य मामले लेकर पहुंचे लोगों से उपायुक्त ने एक-एक कर समस्याओं से जुड़े आवेदनों का अवलोकन कर जल्द से जल्द मामले का निष्पादन करने का भरोसा आमजनों को दिया। वहीं उपायुक्त ने जनता दरबार के दौरान जिले के सभी संबंधित पदाधिकारी के साथ ऑनलाइन माध्यम से बैठक कर कहा सभी पदाधिकारी यह ध्यान देंगे कि प्रखंड या जिला मुख्यालय स्थित कार्यालयों में अगर कोई आमजन समस्याओं को लेकर आते हैं तो उसका निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करें। यह भी ध्यान रखा जाय की दूर दराज से गरीब लाभुक बहुत ही उम्मीद से अपने मामले को लेकर कार्यालय पहुंचते है। आगे उन्होंने कहा कि प्रायः यह शिकायत प्राप्त होती है कि किसी कार्य या शिकायत के लिए लाभुक अगर प्रखंड या जिला मुख्यालय में स्थित कार्यालय आते हैं तो उनके साथ कर्मी/अधिकारी अभद्रता से पेश आते हैं। इस तरह के कार्यशैली में सुधार कर लें अन्यथा नियम संगत कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को सुबह 11:30 बजे से 01 बजे अपराह्न तक समाहरणालय में उपायुक्त द्वारा जनता दरबार के माध्यम से आम जनों की समस्याएं सुन उनका निराकरण किया जाता है।