घाघरा -घाघरा में मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर घाघरा पहुंचने पर लोगों ने उसका उत्साह देखा और इस जुनून को लेकर साइकिल से दिल्ली के लिए निकलने वाले सुरेंद्र बिस्वाल का घाघरा वासियों ने उनका स्वागत किया यहां बताते चलें कि से उड़ीसा राज्य के जिला जगतसिंहपुर में मेडिकल कॉलेज खोलने, हर ब्लॉक में लाइब्रेरी और उड़ीसा को स्पेशल स्टेटस की दर्जा की मांग को लेकर साइकिल से निकले सुरेंद्र बिसवाल बुधवार घाघरा पहुंचे। जहां समाजसेवियों नीरज जायसवाल धीरज साहू आशित सिंह ने उनकी प्रशंसा की और पानी पिलाया। इस क्रम में सुरेंद्र बिस्वाल ने बताया कि वह विगत 22 जनवरी को उड़ीसा जगतसिंहपुर जिला में मेडिकल कॉलेज खोलने उड़ीसा के हर प्रखंड में लाइब्रेरी खोलने व उड़ीसा को स्पेशल स्टेटस का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर साइकिल से दिल्ली के लिए निकला है ।ताकि केंद्र सरकार उनकी मांगों को पूरा करें जिससे उड़ीसा राज्य और उनके जिले को मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ राज्य की चहुमुखी विकास में सहयोग मिल सके। सुरेंद्र बिस्वाल ने यह भी कहा कि झारखंड पहुंचने पर गुमला जिले में यह पता चला कि कई पंचायत स्तर पर लाइब्रेरी खोला गया है जिससे मैं काफी प्रभावित हूं कि उक्त राज्य में लाइब्रेरी खुलने से बच्चों को एक बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा। यह भी बताया कि प्राकृतिक आपदा के कारण हर बार उड़ीसा राज्य को काफी क्षति होती है । विशेष राज्य का स्टेट्स दर्जा प्रप्त होने से राज्य को फायदा होगा।साथ ही यह भी बताया कि वह आईटी बेंगलुरु में जॉब भी करता है और वह छुट्टी के दिनों में वह उड़ीसा पहुंचा है जिसके बाद उसने इस तरह के कार्यों को कर केंद्र सरकार को इस ओर आकर्षित करना चहता है।