झारखण्ड/गुमला- हिंडालको सीएसआर के द्वारा रुकी पंचायत के अजियातू पतराटोली और जलका केन्दटोली गांव में बुधवार को बैठक कर 50 वृद्ध असहाय और गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया ।इस क्रम में बैठक में लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व उपप्रमुख कृष्ण कुमार लोहरा ने कहा कि रुकी पंचायत के विभिन्न गांव में वृद्ध असहाय गरीबों के बीच हिंडाल्को सीएसआर के सौजन्य से कंबल मिला था जिसका वितरण किया गया है ।साथ ही यह भी कहा कि आप बुजुर्ग असहाय की सेवा करना मेरा कर्तव्य है आप लोगों की सेवा करना भगवान के पूजा करने के बराबर है ।आप सभी में से किसी का वृद्धा पेंशन सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में छूट गया है तो आवेदन जमा करें ।साथ ही राज्य सरकार 50 वर्ष के ऊपर के लोगों को भी पेंशन देने की घोषणा किया है जैसे ही सरकार का लेटर आता है गांव-गांव में घूम कर पेंशन आवेदन भराया जाएगा। मौके पर शीलाश उरांव, राजेंद्र भगत, सूरज उरांव,भीखानु उरांव,कूवरदान कुजूर सहित कई लोग उपस्थित थे।