* दूषित पेयजलापूर्ति का विरोध करने के लिए महिलाएं रसोईघर एवं पुरुष दुकान छोड़कर पटेल चौक जाम कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की – थाना प्रभारी ने जाम हटाया मांगों को लेकर नगर परिषद गुमला पहुंचे आंदोलनकारी* * छह महीने से टैक्स चूकाने वाले उपभोक्ताओं को दूषित पेयजलापूर्ति और अनेकों बार ज्ञापन देने के बाद भी संबंधित विभाग के कानों में जूं नहीं रेंगी*

0
162

झारखण्ड /गुमला-गुमला शहर के मेन रोड में करीब छह महीने से पीने का पानी पेयजलापूर्ति में दूषित पानी जो पीने से बिमारियों को आमंत्रित कर सकता है यह जन समस्या को लेकर आम लोगों एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा जिला प्रशासन से लेकर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को ध्यानाकर्षण किया गया था पर संबंधित विभाग के लापरवाह पदाधिकारियों के कान में जूं तक नही रेंगी और दूषित पेयजलापूर्ति को लेकर आज बुधवार को जहां महिलाओं ने सुबह वक्त अपने-अपने चूल्हा चौका छोड़ एवं दुकानदार दुकान खोलने से पूर्व इस जनसमस्याओं को लेकर महावीर चौक ( पटेल चौक) शहर के मुख्य मार्ग जो रांची, लोहरदगा एवं छत्तीसगढ़ आने-जाने के लिए एन एच मार्ग है सड़क पर बैठकर महिलाओं ने दूषित पेयजलापूर्ति से निजात दिलाने की मांग को लेकर नगर परिषद एवं पेयजलापूर्ति विभाग सहित जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कहा कि हमें पीने के लिए स्वच्छ पेयजलापूर्ति की जाएं वहीं नगर परिषद के पूर्व सभापति सह वार्ड पार्षद जोगेन्दर साहू उर्फ जोगी ने कहा कि टैक्स चूकाने वाले उपभोक्ताओं को दूषित पेयजलापूर्ति करना विभाग की लापरवाही है वहीं महिलाओं ने बताया कि छह महीने से इस समस्या को लेकर आवेदन देकर स्वच्छ पेयजलापूर्ति की मांग रखी गई है लेकिन किसी तरह का सुधार पेयजलापूर्ति में नहीं होने से आज हमें सड़क पर बैठकर यह समस्या को दूर करने की मांग रखी गई है।
यहां बताते चलें कि दूषित पेयजलापूर्ति को लेकर सड़क जाम कर दिया गया था और इसकी सूचना गुमला थाना प्रभारी बिनोद कुमार को लगने पर जामस्थल पर लोगों को इस समस्या को लेकर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी एवं पेयजलापूर्ति विभाग से मांग रखी जाएगी आश्वासन पर जाम हटाया गया एवं आंदोलन करने वाले वाले लोगों ने नगरपरिषद कार्यालय का घेराव कर अपनी जनसमस्याओं को दूर करने की मांग रखी है।