नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता पहुंचे बलबल मंदिर, की पूजा अर्चना 

0
471

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर (चतरा)। भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता नियुक्त के उपरांत अपने गृह प्रखंड गिद्धौर अंतर्गत बलबल गर्म कुंड स्थित मां बागेश्वरी मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना कर देश-प्रदेश व जिलेवासियों की सुख शांति की कामना की। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष श्री भोक्ता ने कहा कि में पार्टी का महज सेवक हूं और सेवक बनकर काम करूंगा व जनता के बीच में हमेशा रहूंगा। वहीं नवनिर्वाचित पार्टी जिलाध्यक्ष को गंदोरी यादव, सुरेश यादव,श्वेत यादव, बालेश्वर यादव, बासुदेव दांगी, दीपक राज आदि ने बधाई देते हुए कहा है कि जुझारू युवा नेता को जिम्मेवारी मिलने से और मजबूत होगी जिले में पार्टी।