मुखिया व पंचायत सेवक के विरुद्ध प्रखंड कार्यालय के समीप धरना पर बैठे ग्रामीण

0
94

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र के पोकला उर्फ कसियाडीह पंचायत मुखिया सरिता कुमारी व पंचायत सेवक पुनित दास के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाते हुवे  जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय के समीप मंगलवार को धरना देने के साथ विरोध में मोर्चा खोल दिया है। बताया गया कि पिछले दिनों 19 जनवरी को प्रमुख व बीडीओ को पत्र लिखकर अबुआ आवास के लाभुकों का गुपचुप किए गए चयन को निरस्त करने की मांग की गई थी। जिसपर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। वहीं उप मुखिया प्रेम कुमार, वार्ड सदस्य गोखुल नारायण दास, मो. मानुवर अंसारी, सोनी कुमारी, रिंकी देवी, बसन्ती देवी, राधिका देवी एवं नसरिन बेगम द्वारा बीडीओ को पुनः पत्र लिखकर उपरोक्त मांगों को दुहराते हुवे मुखिया व पंचायत सेवक पर अविलंब विभागीय कार्रवाई करने की मांग की है।