न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के इचाक, पहरा, गांगपुर सहित अन्य गांवों में ईवीएम व वीवीपैट मशीन से मतदान की जानकारी देने के साथ लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। जीपीएस दिगम्बर पांडेय के द्वारा ने नये मतदाताओं व लोगों को ईवीएम व वीवीपेट के कार्यप्रणाली के बारें में समझाया गया। मतदान प्रकिया की जानकारी देते हुए अधिकाधिक रूप से मतदान करने की अपील की गई। अभियान जिला निर्वाचन शाखा द्वारा चलाया गया। अभियान में ऑपरेटर अभिनंदन कुमार, बीएलओ सहित मतदाता उपस्थित थे।