न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अरुणा प्रसाद ने मंगलवार को जनप्रतिनिधियों को बाल संरक्षण सहित अन्य पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में उपस्थित प्रमुख, मुखिया, वार्ड सदस्य को 18 वर्ष से कम उम्र वाले को बाल संरक्षण एवं अधिकार के साथ साथ माता-पिता के कर्तब्य की जानकारी देने के साथ पंचायत में जागरूक करने को लेकर 15 वें वित्त की राशि को 5 प्रतिशत बाल संरक्षण पर खर्चे करने की बात कही। प्रशिक्षण में पंचायत सचिव चित्तरंजन शर्मा, उज्वल सिंह, प्रमुख, मुखिया निर्मला देवी, जगदीश यादव, बेबी देवी, सुमीरा कुमारी, डेगन गंझू उपस्थित थे।