मंत्री, उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने आईपीआरडी को झांकी के बेहतर प्रदर्शन को लेकर किया पुरस्कृत, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लक्ष्मणपुर भेड़ी फॉर्म डैम थीम पर निकाली गयी थी झांकी

0
284

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। मुख्य कार्यक्रम स्थल जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर 11 विभाग द्वारा झांकी का प्रदर्शन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग,झारखंड शिक्षा परियोजना, पेय जल एवं स्वक्षता प्रमंडल चतरा, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण चतरा, नगर परिषद, जिला समाज कल्याण, जिला परिवहन, जिला आपूर्ति विभाग, जिला कल्याण विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग चतरा शामिल है। सभी के द्वारा अपने विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं को झांकियों के माध्यम से दिखाया गया। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले झाकियों में सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जिला प्रशासन के पहल से सदर प्रखंड अंतर्गत पंचायत जांगी ग्राम लक्ष्मणपुर, भेड़ी फॉर्म पर्यटक सह पिकनीक स्पॉट एवं वृहत प्रजन्न परिक्षेत्र का विकास (बकरी शेड स्थानीय चरवाहों के क्षमतावर्धन एवं कौशल विकास एवं आय वृद्धि हेतु पशु उत्पाद (ऊन, दूध मांस इत्यादि) के लिए आधुनिक हाट, बगीचा, चिल्ड्रेन पार्क, एनिमल डिसपेंसरी,का जीर्णाेद्धार एवं निर्माण कार्य को झांकी के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। जिसे राज्य के श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, उपायुक्त अबु इमरान व पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन द्वारा सराहना करते हुए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कृषि विभाग को दूसरा स्थान व स्वास्थ्य विभाग को मिला तीसरा स्थान।