गणतंत्र दिवस के कई कार्यक्रमों में शामिल हुए हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल

0
91

न्यूज़ स्केल ब्यूरो आशीष यादव

हज़ारीबाग
देश के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप कई जगहों पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और झंडोत्तोलन किया। उन्होंने शुरूआत अपने विधायक
सेवा कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन कर किया। तत्पश्चात शंकरपुर स्थित एंजल्स हाई स्कूल और डीपीएस स्कूल प्रांगण में झंडोत्तोलन किया। यहां सीबीएसई इंटर स्कूल जिला टूर्नामेंट का भी उन्होंने उद्घाटन किया। जिसके बाद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मालवीय मार्ग और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बाबूगांव, कोर्रा में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर झंडोत्तोलन किया। सभी जगहों पर स्कूली बच्चों के आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी वे गवाह बनें और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देकर इसे मनाया ।