सरस्वती मां पूजा को नाम बदनाम कर के छात्र छात्राओं वसूली किया जा रहा हैं पैसा
न्यूज़ स्केल ब्यूरो आशीष यादव
हज़ारीबाग
मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स हजारीबाग में सरस्वती पूजा को ले कुछ लोग तैयारी कर रहे है । लेकिन वही कुछ छात्र छात्राओं को कहना है की सरस्वती पूजा के नाम पर जबरजस्ती चंदा लेने लगे ।
चंदा नही देने पर छात्र की गली गलौज और मरने लगे छात्र डरे हुए पैसा निकल कर दे दिया छात्र को घर जाने तक का पैसा नही बचा दो छात्रा रोते हुए बता रही थीं हम लोग गरीब परिवार से आते है बहुत मुस्किल से पढ़ने के घर से पैसा मिलता है और घर से पैसा अभी नहीं मिला था कुछ पैसा रखी थी राशन और सब्जी के लिए जबरजस्ती पूजा के नाम पर पैसा देना होगा कहा कर पैसे ले लिए छात्रा कहती रही की प्रिंसिपल मैम को बोल देंगे कहने लगा जाओ बोल दो मैम से ऑर्डर ले लिए है तब चंदा कर रहे है । छात्र छात्राओं का कहना था की मार्खम कॉलेज में हजारों छात्र छात्राओं दूर गांव बड़कागांव , टंडवा, बालूमाथ, से पढ़ने आते है । वहाँ का स्थानीय लोग छात्र छात्राओं को डरा धमकाकर, मार कर जबरन चंदा लेते है ऐसे में क्या सरस्वती मां खुश हो जायेगी । बस छात्र से पैसा वसूल कर के दारू पीना है सिर्फ सरस्वती पूजा नाम बदनाम कर के पैसा का वसूली करने का मकसद से आता है । सरसवती मां ऐसे दुष्ट पापी लोग को कभी माफ नहीं करेगी ऐसे में हजारों छात्र छात्राओं से पैसा की वसूली कर के सारा पैसा रख लेते है । पूजा का आड़ में ये सब गलत काम करते है कॉलेज प्रशासन भी मौन है । छात्र छात्राओं में से पूजा तिग्गा , किरण कुमारी , आशीष कुमार, राहुल यादव , संतोष रविदास , विकाश , राम पासवान इन सभी छात्र छात्राओं से जबरन लिया गया है सरस्वती पूजा के नाम पर।