रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर शांति व्यवस्था को लेकर कुंदा में शांति समिति की बैठक

0
113

न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। अयोध्या में श्री राम लला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कुंदा के प्रसिद्ध ऐतिहासिक तीर्थ स्थल महादेव मठ में कार्यक्रमका आयोजन हेतू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती ने की। इस दौरान बीडीओ ने काहा की 22 जनवरी को कुंदा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शांति, सामाजिक सौहार्द के साथ आपसी सद्भावना बनाए रखें। वहीं सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने काहा की सोशल मीडिया व हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी, सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट नही करंगे। कार्यक्रम को लेकर कमेटी के लोगों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में उपप्रमुख सतेंदर गुप्ता, नवादा मुखिया भरत यादव, समाजसेवी अखलेश यादव, थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह, एएसआई मदन कुमार सिंह, अजित मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।