आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत हुई समीक्षा बैठक 

0
119
आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत हुई समीक्षा बैठक 
मयूरहंड(चतरा)। आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मयूरहंड प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें आयोग के इंडिकेटर पर पिरामल फाउंडेशन की प्रतिनिधि अमृता प्रजापति ने सभी विभागों के साथ विस्तार से चर्चा कर सही समय प्रबंधन, संबंधित नीतियों और कार्यक्रमों से पदाधिकारी व जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया।साथ हीं प्रखंड के विकास सुनिश्चित करने के लिए जीरो ड्राप आउट पंचायत कार्यक्रम और सक्षम ग्राम पंचायत कार्यक्रम का पिरामल फाउंडेशन की प्रतिनिधि दीपांशी निगम ने विस्तार से सभी को समझाया करते हुए सकारात्मक पहलूओं पर ध्यान केंद्रित किया। पंचायत के मुखिया कैसे अपनी पंचायतों का विकास सुनिश्चित करें तथा ग्राम पंचायत प्लानिंग फैसिलिटेशन टीम, साथ ही लोकल सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल के तहत 9 थीम पर भी विस्तार से सभी के साथ चर्चा हुई, बच्चों की लर्निंग को बढ़ाने के लिए गूगल रीड अलोंग ऐप का ओरिएंटेशन कर पिरामल फाउंडेशन की प्रतिनिधि नेहा ठाकुर ने विस्तार से समझाया कि कैसे यह एक उपयुक्त साधन हो सकता है बच्चों के समुचित विकास के लिए। बैठक में सभी विभागों के योजनाओं/कार्यक्रमों आदि की स्थिति की समीक्षा और नए रचनात्मक आइडिया पर कदम उठाने की पहल की गई। मौके पर मुखिया रामनाथ यादव, अजय कुमार भुईयां, डॉ. अवनीश कुमार, बीपीआरो सतीश कुमार मिश्रा, कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार, बीपीओ जुनिका हेमब्रम, सीआरपी राजेश कुमार के अलावा प्रखंड के विभिन्न विभाग के पदाधिकारी व क्रमी उपस्थित थे।