
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया शुरू
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सत्र 2024/25 के लिए नामंकन परिक्रिया शुरू हो गया है। उक्त जानकारी विद्यालय वार्डेन विंदु पोदार ने देते हुए बताया कि वर्ग 6 व 7 में नामंकन परिक्रिया प्रारम्भ हुई है। विद्यालय में ऐसे बच्चों का नामंकन होना है, जो एकल अभिभावक हो, बच्चियां अनाथ हो और अत्यंत ही गरीब परिवार से हो व जिनकी आर्थिक स्थित कमजोर हैं उनका नामंकन विद्यालय में आके करवा सकते है। विद्यालय में ही नामंकन फार्म उपलब्ध है। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि है 30 जनवरी। साथ ही प्रखंड के जनप्रतिनिधियों को भी जानकारी दी गयी है।