झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय में नामांकन के लिए लिया जा रहा आवेदन 

0
108
झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय में नामांकन के लिए लिया जा रहा आवेदन 
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय स्थित झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय में सत्र 2024-25 के कक्षा छ: में नामांकन के लिए आवेदन जमा लिया जा रहा है। नामांकन को लेकर 18 जनवरी से 5 फरवरी तक आहर्ता पूरा करने वाले छात्र अपना नामांकन फार्म विद्यालय में जमा कर सकेंगे। छात्राओं को नामांकन के लिए फार्म विद्यालय में नि:शुल्क उपलब्ध है। कक्षा छ: में 50 कक्षा सात में 5 एवं कक्षा आठ में 5 छात्राओं के नामांकन के लिए आवेदन जमा लिया जाएगा। विद्यालय की वार्डन अनीता कुमारी ने ससमय आवेदन फार्म जमा करने का अपील योग्य छात्राओं से किया है, ताकि समय से नामांकन प्रक्रिया पूरी की जा सके।