ड़ूगनी फेड प्रोड्यूसर लिमिटेड कंपनी कार्यालय का हुआ उद्घाट, सीईओ ने कहा किसानों की आय में वृद्धि करना रहेगा मुख्य उद्देश्य

0
94
ड़ूगनी फेड प्रोड्यूसर लिमिटेड कंपनी कार्यालय का हुआ उद्घाट, सीईओ ने कहा किसानों की आय में वृद्धि करना रहेगा मुख्य उद्देश्य
कुंदा(चतरा)। शुक्रवार को कुंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित मेन चौक के समीप उमेश यादव के घर में भारत सरकार के कृषि एवं विकास कल्याण मंत्रालय की सेंट्रल सेक्टर योजना अन्तर्गत क्रियान्वयन एजेंसी नफेड द्वारा गठित किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) ड़ूगनी फेड प्रोड्यूसर लिमिटेड कंपनी कार्यालय खोला गया। जिसका विधिवत रूप से सीओ शंभू राम व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विपिन भारती ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कंपनी के सीईओ अजित कुमार ने काहा की सेंट्रल सेक्टर स्कीम के तहत गठित एफपीओ का मुख्य उद्देश्य प्रखंड के सभी किसानों की आय में वृद्धि एवं किसान के हित में कार्य करना है। ताकि कृषि व्यवसाय को बढ़ावा दिया जा सके। इसमें मुख्य रूप से सस्ते दामों में किसानों को खाद व बीज उपलब्ध करवाना, किसानों के फसल की उपज का सही दाम दिलवाना, समय-समय पर किसानों को प्रशिक्षण देना, जैविक खेती की ओर किसानों को मोड़ना है। उद्घाटन के मौके पर कंपनी के अकाउंटेंट दिनेश कुमार, डायरेक्टर चंचल कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।