न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने गिद्धौर थाना क्षेत्र से छापेमारी कर 41 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार तस्कर गिद्धौर फुटबॉल टांड निवासी रामकुमार साव पिता लखन साव, गिद्धौर हेंठटोला निवासी दीपेंद्र दांगी पिता ऋतुराज दांगी, सदर थाना क्षेत्र के उंटा गांव निवासी रंजन कुमार दांगी पिता केदार दांगी व हजारीबाग जिला के पदमा चौक निवासी मो. कैफ पिता मो. कुदुस आलम है। उपरोक्त जानकारी प्रेस कांफ्रेंस कर देते हुवे सिमरीया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगपुर में वाहन चेकिंग के दौरान तीन लोगों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया। वहीं उपरोक्त के बताए अनुसार खरीद बिक्री करने आये एक को बलबल के समीप से पकड़ा गया। इन सब के निशानदेही पर सलगा गांव के सुंदर भुइयां के दुकान से 19 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने चार एंड्राइड मोबाइल, दो अपाची बाइक के साथ 41 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ उपरोक्त चार युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। छापेमारी टीम में थाना प्रभारी गुलाम सरवर, पुलिस अवर निरीक्षक जैरा बाखला सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।