न्यूज़ स्केल ब्यूरो आशीष यादव
हज़ारीबाग
चौपारण : प्रखंड अंतर्गत पूर्णाडीह बहेरा में सीएससी हजारीबाग चौपारण एफपीओ के माध्यम से मकई, नैनो यूरिया, जिप्सम, गेहूं, सरसो आदि का वितरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय प्रमुख पूर्णिमा देवी, प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा, एफपीओ मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक कुमार एवं सीईओ कैलाश कुमार साव कार्यक्रम का संचालन बृजनंदन साव, जीबलाल साव, योग गुरु राम नारायण साव, सदन साव, लक्ष्मण साव, जय नारायण साव, सावित्री देवी के शुभ हाथो के द्वारा किया गया। किसानों को सब्जी, खाद, बीज आदि का वितरण किया गया। जिसमे बहेरा, सोनपुरा, नगवां, लोहंडी, तिलैया, पवई, डुमरी, केसाठ, केंदुवा, मानगढ़ और हजारीध्मन गांव के किसान भाई बहनों ने भाग लिया। इससे सभी किसान और अपने तहे दिल से इच्छा प्रकट कर रहे थे की इसी तरह से संस्थान के द्वारा हम लोगों को सहयोग मिलता रहा तो निश्चित रूप से हम लोग एक अच्छा और खुशहाल किसान बन पाएंगे। सभी किसानों ने संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक कुमार को इस सफल कार्यक्रम के लिए बहुत-बहुत बधाई दिया।