वन विभाग धिकारियों ने एनटीपीसी समेत मगध-आम्रपाली कोल परियोजना का किया निरीक्षण
टंडवा (चतरा)। शनिवार को टंडवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी परियोजना के लिए मगध कोल परियोजना से उत्पादित कोयले की आपूर्ति हेतु वनभूमि से गुजर रहे निर्माणाधीन कन्वेयर कॉरीडोर क्षेत्र का दौरा पीसीसीएफ संजय श्रीवास्तव, आरसीसीएफ हजारीबाग सतीश चंद्र राय, सीएफ सरोज भाई पटेल ने संयुक्त रूप से किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार संबंधित अधिकारियों द्वारा सीसीएल के मगध व आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया। बताया गया कि अधिकारियों ने परियोजना के परिचालन की जटिलताओं तथा कोल उत्खनन व परिवहन से पड़ रहे पर्यावरणीय प्रभावों की जानकारियों को एकत्र किया है। जिसकी संयुक्त रिपोर्ट संबंधित विभाग को सौंपी जायेगी। इस दौरान अधिकारियों के साथ एनटीपीसी के एचओपी स्वप्नेंदु कुमार पांडा, मगध परियोजना के जीएम नृपेन्द्र नाथ, डीएफओ मुकेश कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।