कन्वेयर बेल्ट को लेकर मासीलौंग में भू रैयतों संग हुई बैठक
टंडवा(चतरा)। टंडवा प्रखंड अंतर्गत मगध कोल परियोजना से विस्थापित मासीलौंग गांव में कन्वेयर बेल्ट निर्माण को लेकर भू रैयतों के साथ बैठक हुई। इस दौरान एनटीपीसी विद्युत परियोजना में मगध कोल परियोजना तक कन्वेयर कोरिडोर निर्माण में आ रही भूमि संबंधित अड़चनों पर चर्चा की गई। जहां रैयतों ने सीसीएल व एनटीपीसी अधिकारियों के समक्ष विभिन्न समयाओं को रखा। ग्रामीणों ने अधिकारियों से कहा कि पूर्वजों द्वारा वर्षाे से गैरमजूरआ भूमि पर जोत आबाद कर रहते रहे है। उक्त भूमि का सीसीएल प्रबंधन भौतिक सत्यापन कराकर नौकरी मुआवजा की मांग की। तभी सीसीएल का निर्माणकार्य और एनटीपीसी कन्वेयर कॉरीडोर का निर्माण होने दिया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि सीसीएल द्वारा गांव की भूमि अधिग्रहण को लेकर तीन चरणों में लागू किया गया है। तीनों चरणों का मुआवजा नौकरी एक साथ मांग की गई। बैइक में सीसीएल, एनटीपीसी अधिकारी, अंचल अधिकारी के साथ भू रैयत सरबजीत गंझू, डबलू गंझू, राजकुमार भगत, सुनील उरांव समेत कई महिला-पुरुष उपस्थित थे।