रबी फसल को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन, किसानों को दी गई संबंधित जानकारी

0
102

रबी फसल को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन, किसानों को दी गई संबंधित जानकारी

पत्थलगड़ा/हंटरगंज (चतरा)। कृषि प्रौधोंगीकी प्रबंधन अभिकरण(आत्मा) के द्वारा शनिवार को जिले के पत्थलगड़ाा व हंटागंज के पांडेयपुरा में रबी फसल पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। अनुमंडल सह जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर पत्थलगड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान सिंगल विंडो में कृषि पशुधन एवं सहकारिता विभाग के बैनर तले प्रखंड स्तरीय रबी फसल को लेकर बीटीएम राजू रमन के अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर बीटीएम तकनीकी रूप से फसलों में लगने वाले रोग के साथ प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, कृषि ऋण माफी योजना, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, केसीसी, जैविक खेती के बारे में किसानों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यशाला में प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष विकास कुमार, पंचायत सेवक राकेश कुमार, सिंघानी पंचायत समिति सदस्य मीना कुमारी के साथ प्रखंड के कई कृषि मित्रा व कृषक उपस्थित थे। वहीं हंटरगंज प्रखंड के पाण्डेयपुरा पंचायत सचिवालय में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक सह बीटीएम राजेश कुमार सिंह ने किसानो के साथ कृषि सम्बन्धी जानकारी साझा किया और लोगो को कृषि सम्बन्धित जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीटीएम मुकेश कुमार, एटीएम राजेश कुमार, मुखिया रेणु देवी, गोविंद शरण तिवारी, सच्चिदानंद तिवारी, अवधेश प्रसाद सिन्हा, लीला यादव एवं अन्य ग्रामीण शामिल थे।