दस दिवसीय बलबल पशु मेला सज धज कर तैयार, मंत्री ने तैयारी का लिया जायाजा
गिद्धौर( गिद्धौर)। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के चतरा-हजारीबाग के सिमाने पर स्थित अति प्राचीन बलबल गरम जल कुंड सह माता बागेश्वरी मंदिर प्रांगण में मकर सक्रांति पर लगने वाले दस दिवसीय पशु मेला सज धज कर तैयार है। वहीं राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता शनिवार को मेले की तैयारी का जायजा लिया। इससे पूर्व मंत्री श्री भोक्ता माता बागेश्वरी की पूजा कर राज्य व जिले के समृद्धि की कामना की। मंत्री को आमंत्रण पत्र देखकर मुखिया जगदीश यादव और बलबल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने दस दिवसीय बलबल मेले के उद्घाटन समारोह में आने आगह किया। इसके उपरांत मंत्री ने पूरे मेले का निरीक्षण मेले में आए दुकानदारों, व्यापारियों से मुलाकात किया और मेले के सुरक्षा का जायजा लिया। मेला उद्घाटन समारोह में आने के भी बात कही। मैके पर बलबल प्रबंधन समिति सचिव निर्मल गोप, गंदौरी यादव, अर्जुन यादव, सिकंदर रवानी, प्रभु यादव, सुरेश यादव, संतोष यादव व अन्य शामिल थे ।