न्यूज़ स्केल ब्यूरो आशीष यादव
हज़ारीबाग
हज़ारीबाग:-आज दिनांक 13 जनवरी को संत कोलंबा महाविद्यालय के बास्केटबॉल ग्राउंड में 23वीं जूनियर झारखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह, झारखंड बास्केटबॉल के सचिव व बास्केटबॉल के अंतरराष्ट्रीय कोच श्री जे० पी० सिंह, हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर एहसानुल हक, सचिव सी दास ओलंपियन श्री हरभजन सिंह संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन अवसर पर अतिथियों ने 23वीं जूनियर झारखंड बास्केटबॉल चैंपियनशिप नाम का बैलून भी आसमान में छोड़ा। उद्घाटन के सुअवसर पर आंगतुक अतिथियों का हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ० एहसानुल हक ने साल एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत एवं सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री गणेश वंदना के उपरांत स्वागत गान प्रस्तुत किया। इस सुभ अवसर पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी मंच पर प्रस्तुत किया गया जिसमें सभी का मन मोहित हो गया। स्वागत भाषण देते हुए डॉक्टर एहसानुल हक ने कहा कि हम तमाम झारखंड प्रदेश के बास्केटबॉल से जुड़े एवं आए कोच अधिकारी खेल प्रतिनिधि एवं खिलाड़ियों का हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से हजारीबाग के पावन धरती पर ऐतिहासिक संत कोलंबा महाविद्यालय के सुंदर व आकर्षक परिसर स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड पर 23वीं जूनियर झारखंड बास्केटबॉल स्टेट चैंपियनशिप के शुभ उद्घाटन अवसर पर स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं एवं निवेदन करता हूं कि झारखंड के विभिन्न जिलों बास्केटबॉल टीम के खिलाड़ी गण पूरी खेल भावना के साथ आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ खेले एवं खेल का आनंद ले। उन्होंने झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री जे० पी० सिंह का अभिनंदन करते हुए उनका आभार व्यक्त किया कि उन्होंने हजारीबाग में यह चैंपियनशिप आयोजित करने में अपना सहयोग दिया। उन्होंने ओलंपियन हरभजन सिंह, श्री प्रदीप कुमार एवं आरिफ जी को 13 जनवरी से 15 जनवरी तक चलने वाले चैंपियनशिप में अपना बहुमूल्य समय देने के लिए शुक्रिया कहा। उन्होंने इस उद्घाटन पर अपने बहुमूल्य समय देकर अपनी उपस्थिति प्रदान करने के लिए हजारीबाग के माननीय एस० पी० , संत कोलम्बा कॉलेज के प्राचार्य विमल कुमार सहित सभी विशिष्ट अतिथियों का भी धन्यवाद दिया एवं कहा कि उनकी उपस्थिति ने सचमुच इस आयोजन के आगाज को यादगार बनाया है। उन्होंने कहा कि वह पूरी कोशिश करेंगे कि सभी खिलाड़ियों के सुविधा का समुचित ख्याल पूरे आयोजन के दौरान हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन की पूरी टीम भरपूर कोशिश करेगी। हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा इस चैंपियनशिप को हजारीबाग में आयोजित कराने के बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं सभी बास्केटबॉल टीम के खिलाड़ियों को दिया एवं कहा कि वह पूरी मेहनत और लगन से खेले सभी खिलाड़ियों अपने एक-एक पल को खूबसूरत वह यादगार बनाया। पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार ने कहा कि हजारीबाग के शांत एवं मनोरम वातावरण में सभी खिलाड़ीगन आनंद एवं खुशी के साथ खेले एवं आनंद ले। झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव सह बास्केटबॉल के अंतरराष्ट्रीय कोच जे० पी० सिंह ने कहा कि अध्यक्ष डॉक्टर एहसानुल हक़ ने अल्प समय में ही बास्केटबॉल को आगे बढ़ाने के लिए प्रासंगिक लंबी लकीर खींचने का शानदार काम किया है। हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन में उनके नेतृत्व में आवास, भोजन के साथ ग्राउंड तक बहुत अच्छी व्यवस्था उपलब्ध कराया है। निश्चित ही यह आयोजन यादगार एवं ऐतिहासिक होगा। हजारीबाग ओलंपिक संघ के अध्यक्ष श्री हर्ष अजमेरा ने कहा कि हजारीबाग खेल जगत को किसी आयोजन से एक नई ऊर्जा मिलने वाली है। खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित एवं साबित करने का एक सुनहरा अवसर है। युवाओं के लिए वे अपना भरपूर सहयोग हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन को देने का काम करते रहेंगे। सचिव सी० दास ने कहा कि वह पूरी कोशिश करेंगे कि किसी खिलाड़ियों को कोई दिक्कत ना हो। चैंपियनशिप के संयोजक सह हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि हम सभी हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण एक इसके संपर्क में बने हुए हैं। हम आपसी ताल मेल से टीम भावना के साथ इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कृत संलिप्त है।