मार्खम कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया

0
94

युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत : प्रधानाचार्या

न्यूज़ स्केल ब्यूरो आशीष यादव

हज़ारीबाग

हजारीबाग : स्थानीय मार्खम कॉलेज के विवेकानंद सभागार में एनएसएस यूनिट एक और दो के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ संध्या प्रेम ने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद वेदांत के विख्यात एवं प्रखर आध्यात्मिक गुरु थे। बचपन में उनका नाम नरेंद्र नाथ दत्त था तथा संयास लेने के बाद उनका नाम विवेकानंद हुआ। 12 जनवरी, 1863 में जन्मे स्वामी विवेकानंद ने कोलकाता, हावड़ा के बेलूर मठ में अपनी समाधि ली थी। हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ जीएस पांडेय ने कहा कि स्‍वामी विवेकानंद ने बहुत लंबा जीवन नहीं जीया। मात्र 39 साल की उम्र में उन्‍होंने समाधि ले ली थी। छोटे से इस जीवन में भी स्‍वामी विवेकानंद इतना कुछ कर गए जो आज भी युवाओं के लिए प्रेरणादायी। वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ ब्रह्मदेव त्रिवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस दिन को मनाने का मकसद है कि देश-दुनिया के युवा स्‍वामी विवेकानंद के जीवन, उनके आदर्शों और विचारों से प्रेरणा ले सकें और अपने जीवन को बेहतर बना सकें। युवाओं को ही देश का भविष्‍य माना जाता है। अगर देश के युवा बेहतर होंगे, तो देश भी तरक्‍की करेगा। कॉलेज के बीसीए डिपार्टमेंट के विद्यार्थी नीतीश कुमार ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा उत्सव का सीधा प्रसारण भी विद्यार्थियों को दिखलाया गया। कार्यक्रम में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों समेत एनएसएस यूनिट एक के प्रोगाम ऑफिसर प्रो संतोष रविदास और एनएसएस यूनिट दो की प्रोग्राम ऑफिसर प्रो अंतरा गुप्ता समेत शिक्षकों में डॉ आरके कर्ण,डॉ अजीत कुमार तिवारी,डॉ अभिषेक कुमार, डॉ जय गोविंद प्रसाद, प्रो एसएन त्रिपाठी, डॉ लाडली कुमारी, डॉ कनक रागिनी, डॉ विनय बैठा, डॉ अंजना मर्सी तिर्की, प्रो अनुभा तिर्की,डॉ संजय लकड़ा,डॉ काजल किरण, प्रो बलवंती कुमारी, डॉ नितिन नीरज,डॉ सुधीर तिवारी, डॉ केपी पांडेय, डॉ आशीष प्रवीण, डॉ रूपम कुमारी, डॉ शमीमा कलीम, डॉ विष्णु शंकर, प्रो नवजीत शाहदेव,डॉ शालिनी कुमारी,प्रो आरती कुमारी,प्रो सज्जाद आलम उपस्थित थे।