जय श्री श्याम के जयकारों के साथ लोगों के बीच किया गया खिचड़ी का वितरण।
न्यूज स्केल ब्यूरो आशीष यादव
हजारीबाग।
श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति से पूर्व पंच मंदिर चौक के निकट खिचड़ी महाभोग का वितरण किया गया। खिचड़ी महाभोग जरूरतमंद, असहाय तथा आम जनमानस के बीच वितरण किया गया। सभी लोगों ने बड़े ही आनंद से खिचड़ी महा भोग प्रसाद को ग्रहण किया। श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार के सदस्यों के द्वारा बाबा श्याम की जयकार के साथ खिचड़ी महाभोग का वितरण किया जा रहा था। श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार में नौ युवा शामिल है। प्रत्येक वर्ष बाबा श्याम का भव्य आयोजन किया जाता है जिसमें शहर तथा शहर के बाहर के कई बड़े कलाकार अपनी प्रस्तुति से हजारीबाग के श्याम भक्तों को झूमते हैं।
मौके पर श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार के सदस्यों ने कहा कि बाबा श्याम की असीम कृपा से मकर संक्रांति से पूर्व खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम बेहद ऐतिहासिक पूर्ण संपन्न हुआ है। यह कार्यक्रम हम सभी के द्वारा दूसरी बार आयोजित किया गया है इससे पूर्व 2023 में किया गया था। बाबा श्याम के असीम कृपा और आशीर्वाद से आने वाले प्रत्येक वर्ष में या कार्यक्रम और भी भव्य रूप से किया जाएगा।