झारखण्ड/गुमला- झारखंड स्टेट ओमेंस क्योरुगी एंड पुमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गुमला जिला की प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर नाम रौशन किया है। शनिवार को विजय झण्डा लहराने के बाद गुमला पहुंची ताइक्वांडो टीम का गुमला मेन रोड पर टावर चौक के समीप भव्य स्वागत किया गया। गुमला का गणमान्य लोगों के साथ प्रतिभागियों के परिजन भी उपस्थित थे। लोगों ने विजेता टीम को माला पहनाए और लड्डुओं से मुंह मीठा कराया।गुमला जिला ताईकांडों संघ के जिला अध्यक्ष अखिल कुमार ने कहा कि मेरी छोरिया छोरों से कम है के! जहां जाएगी झंडे गाड़ कर आएगी। संघ महिलाओं और बच्चियों के सशक्तिकरण के लिए प्रयत्नशील है। बताते चले कि धनबाद के ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल मे 11 जनवरी से 13 जनवरी 2024 तक तीन दिवसीय 3rd झारखंड स्टेट ओमेंस क्योरुगी एंड पुमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें कोच बालमुनि के मारदर्शन में गुमला के प्रतिभागी सोनाक्षी झा , नव्या नवीन , जयमुनि केरकेट्टा, सीमा कुमारी , अंजेला कुमारी, देवमती कुमारी, माधुरी कुमारी ने गोल्ड मेडल हासिल किए। आशी साबू ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया जबकि विद्यावती कुमारी और अंजली कुमारी ने ब्रांच मेडल हासिल किया । टीम की सफलता पर उपाध्यक्ष अर्पिता भट्टाचार्य ,निशी साबू ,रानी झा, शिवानी गुप्ता, अतुल साबू, चंदन कुमार झा, नितेश नवीन ने शुभकामनाएं दी।