रामलला आ रहें हैं, 22 जनवरी को उत्सव मनाएं, मंदिरों में करें विशेष पूजा, घरों में मनाएं दीवाली- मनीष जायसवाल

0
124

न्यूज़ स्केल ब्यूरो आशीष यादव

हजारीबाग

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में सदियों बाद रामलला के आगमन पर और मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हजारीबाग में भी घर-घर उत्सव मनाएं।ऐतिहासिक को स्मरणीय बनाएं। दिन के वक्त स्थानीय मंदिरों में विशेष पूजा- अर्चना करें और शाम को घरों में दीपावली मनाएं। मंगल और धार्मिक अनुष्ठान का अयोजन अपने अपने स्तर से करें और परिवार एवं समाज के साथ खुशियां मनाएं। जिन्हें अपने आराध्य भगवान श्रीराम से प्रेम हैं वो इस दिन को ऐतिहासिक ज़रूर बनाएं ।

उक्त बातें हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने कटकमसांडी दौरे के क्रम में ग्राम मायापुर और पबरा वासियों से निवेदन करते हुए कही। उन्होंने यह भी कहा की हम सभी के लिए बेहद सौभाग्य की बात है की 500 साल बाद हमारे ही समय में यह ऐतिहासिक कार्य संपन्न हो रहा है। टेंट से निकलकर रामलला मंदिर में विराजेंगे। अयोध्या नगरी का वनवास समाप्त होने जा रहा है ।