न्यूज़ स्केल ब्यूरो आशीष यादव
हजारीबाग:
फहीमा एकेडमी में भारत का विरासती मार्शल आर्ट्स गतका और लगोरी का प्रशिक्षण विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को दिया गया यह प्रशिक्षण झारखंड राज्य गतका संघ के महासचिव प्रिंस कुमार मिश्रा और खेलो इंडिया यूथ गेम के खिलाड़ी अंशु कुमार और नेशनल गेम्स गोवा के राष्ट्रीय लगोरी खिलाड़ी मिथलेश कुमार ने दिया, महासचिव प्रिंस मिश्रा ने बताया की इसी महीने बरही रॉयल ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल में राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता आयोजित किया गया है जिसमे विद्यालय के छात्र छात्राओं को शामिल किया जाएगा l विद्यालय की प्राचार्या फरहा फातमी ने गतका मार्शल आर्ट को बालिकाओं के आत्म सुरक्षा के लिए कारगार हथियार बताते हुए ये भी बताया की गतका खेलो इंडिया यूथ गेम में शामिल खेल है! इस खेल में छात्र छात्राएं पढ़ाई के साथ साथ अपना भविष्य भी बना सकते हैं वही प्राचार्य ने लगोरी को भी बेहतर खेले बताया इसी बार इंडियन ओलंपिक द्वारा आयोजित 37th नेशनल गेम्स गोवा में लगोरी और गतका को शामिल किया गया है! बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ प्रत्येक क्षेत्र में अव्वल है! इस खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राएं को स्कूल प्रबंधन यथा संभव मदद करेगी!