नॉक आउट ताइक्वांडो अकैडमी के रितेश सिंह ने मध्य प्रदेश में लहराया परचम।

0
173

 सिंह को युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने किया सम्मानितखिलाड़ी, खेल तथा शिक्षा के प्रति सदैव अग्रेषित रहे, हम आप सभी के साथ सदैव खड़े हैं :– हर्ष अजमेरा

न्यूज़ स्केल ब्यूरो आशीष यादव

हजारीबाग

जिले में खेल को लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह और उमंग देखा जा रहा है दिन पर दिन खिलाड़ियों का उत्साह राज्य तथा राष्ट्रीय खेल की ओर अग्रेषित हो रहे है इसी क्रम में मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय स्कूली ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हजारीबाग शहर के नॉकआउट ताइक्वांडो अकैडमी के 11 वर्षीय छात्र रितेश कुमार सिंह ने सीबीएसई वर्ल्ड स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन का प्रतिनिधित्व करते हुए जिले तथा राज्य का नाम रोशन करते हुए रजत पदक हासिल किया है।
यह प्रतियोगिता 31 दिसंबर से 5 जनवरी तक चली।

रितेश कुमार सिंह के हजारीबाग पहुंचने के उपरांत शहर के युवा समाज सेवी हर्ष अजमेरा ने अपने कार्यालय परिसर में रितेश कुमार सिंह को आमंत्रित कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्हें सम्मानित किया।

मौके पर हर्ष अजमेरा ने रितेश कुमार सिंह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप खिलाड़ी खेल तथा शिक्षा के प्रति सदैव अग्रेषित रहे हम आप सभी के साथ सदैव खड़े हैं। जिस तरह आप लोगों की खेल के प्रति लगन है इस तरह मेरी लगन है कि मैं आप सबों के साथ बड़ा भाई बनकर सदैव खड़ा रहूं। साथ ही कहा की रितेश कुमार सिंह ने इतने कम उम्र में जिला तथा राज्य का नाम रोशन किया है यह काफी गर्व की बात है खेल के साथ खिलाड़ियों को शिक्षा के प्रति भी अपनी सहभागिता पूरी निभानी चाहिए। पुन: रितेश सिंह को बहुत-बहुत बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं। साथ में प्रशिक्षक के रूप में रौशन कुमार चौहान को भी बहुत बहुत बधाई ।