बलबल पशु मेले के संचालन को लेकर प्रबंधन समिति की हुई बैठक, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के अति प्राचीन बलबल मंदिर परिसर में लगने वाले दस दिवसीय पशु मेला के सफल संचालन करने हेतु बलबल प्रबंधन समिति की शनिवार को बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता निर्मल गोप व संचालन प्रेम यादव ने किया। बैठक में मेला के सुरक्षा पर विशेष चर्चा किया गया। प्रबंधन समिति की ओर से मेला क्षेत्र को सीसी टीवी कैमरा से लैस रखने और सुरक्षा समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही मेला में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को ससमय स्क्वायर फीट के हिसाब से दुकान लगाने, मंदिर परिसर में रात्रि लाइट, पेय जल आदि के पुख्ता इंतजाम करने पर चर्चा की गई। बैठक में मेला ठेकेदार सह मंदिर पुजारी बासुदेव पांडेय, दुवारी मुखिया जगदीश यादव, समाजसेवी सुरेश यादव, जवाहर अग्रवाल, सेवानिर्वित शिक्षक देवचरण दांगी, समाजसेवी बालेश्वर यादव, युनुष मिया, आसीन अंसारी, उपेंद्र पांडेय, देवेंद्र यादव, गंदोरी यादव, अर्जुन यादव, सुरेश यादव, त्रिलोकी रविदास व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।