बिरहोर परिवार के बीच बीडीओ ने कल्याण विभाग द्वारा आवंटित चौंकी का किया वितरण
पत्थलगडा(चतरा)। शनिवार को पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरवाडीह पंचायत के शीतलपुर स्थित बिरहोर टोला में आदिम जन जाती बिरहोर परिवारों के बीच प्रखंड विकास पदाधिकारी मोनी कुमारी ने कल्याण विभाग द्वारा आवंटित चौंकी का वितरण किया। बीडीओ अन्य कर्मचारियों के साथ बिरहोर टोला पहुंचकर सुकर बिरहोर, बबीता बिरहोरिन, नागो बिरहोर, जगनी बिरहोरिन, लालु बिरहोर को एक-एक व सोना बिरहोर व माघो बिरहोर को जरूरत के अनुसार दो-दो चौंकी दिया। बीडीओ ने बताया की यहां लगभग आधा दर्जन बिरहोर परिवार रह रहे हैं। मेरे द्वारा ही चतरा उपायुक्त को अनुशंसा किया गया था। अनुशंसा को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त के निर्देश पर कल्याण विभाग द्वारा 10 चौंकी उपलब्ध कराया गया। जिसे वितरण कर दिया गया। साथ ही जनवरी माह का राशन भी उक्त सभी परिवारों के बीच 35-35 किलोग्राम वितरण किया गया। मौके पर पंचायत सचिव मो. असलम, मणिभुषण पाठक, समाजसेवी अरविंद ठाकुर व अन्य मौजूद थे।