
शहीद जयमंगल पांडेय-नादिर अली मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का 26 को होगा शुभारंभ
पत्थलगड़ा(चतरा)। शहीद जयमंगल पांडेय-नादिर अली मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का 26 जनवरी 204 को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शुभारंभ किया जायेगा। टूर्नामेंट अध्यक्ष मौलाना महफूज रहमान ने बताया कि टूर्नामेंट पत्थलगड़ा के ऐतिहासिक मैदान स्व. उमाकांत पाठक लालू मैदान में खेला जाएगा। टूर्नामेंट राज्यस्तरीय खेलाया जा रहा है जिसमें लगभग प्रत्येक जिला व प्रखंड से इस टूर्नामेंट में लगातार एंट्री किया जा रहा है।ं अध्यक्ष ने आगे बताया कि पहली बार पत्थलगड़ा की पावन धरती पर राज्यस्तरीय वॉलीबॉल खेलाया जा रहा है। जिसका प्रथम पुरस्कार 31,000 रुपये व शील्ड, द्वितीय पुरस्कार 21,000 रुपये व शील्ड व तृतीय पुरस्कार 11,000 रुपये व शील्ड रखा गया है। जिसका इंट्री फीस मात्र 1100 लिया जा रहा है। वॉलीबॉल कमिटी ने वॉलीबॉल प्रेमी से आग्रह किया कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये 6202237867 नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।