झारखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश व अन्य न्यायाधीशों ने की माता भद्रकाली मंदिर में पूजा

0
442

झारखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश व अन्य न्यायाधीशों ने की माता भद्रकाली मंदिर में पूजा

इटखोरी(चतरा)। झारखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश श्री चंद्रशेखर, न्यायाधीश आनंदा शेन, न्यायाधीश राजेश कुमार, न्यायाधीश दीपक रौशन का चतरा शनिवार को जिले के इटखोरी स्थित माता भद्रकाली मंदिर समीप जिला परिषद डाक बंगला परिसर में आगमन हुआ। उनके आगमन पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह, उपायुक्त अबु इमरान, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन व उप विकास आयुक्त उर्त्कष गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए पौधा भेंट कर स्वागत किया। जिसके पश्चात गार्ड ऑफ ऑनर से उन्हें नवाजा गया। इसके उपरांत सभी न्यायाधीश माता भद्रकाली मंदिर पहुंच पूजा अर्चना किया।