उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कमाल से मध्याह्न भोजन सामग्री की चोरी

0
135

उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कमाल से मध्याह्न भोजन सामग्री की चोरी

कुंदा(चतरा)। कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित प्रथमिक विद्यालय कमाल में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर मध्याह्न भोजन समाग्री की चोरी कर ली है।विद्यालय के प्रधानाचार्य ललन यादव व सहायक अध्यापक अरुण यादव ने बताया कि जब सुबह विद्यालय पहुंचे तो देखे की विद्यालय के भंडार रूम का ताला टूटा हुआ है और गेट खुला है। जब भंडार रूम मुआयना किया तो 1 क्विंटल चावल, 10 किलो दाल, 10 किलो आलू, 3 किलो तेल, सहित खाने पीने के कई सामान व रजिस्टर नहीं थे। प्रधानाध्यापक का कहना है कि सामग्री के चोरी होने से बच्चों के मध्याह्न भोजन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही शिक्षकों ने अज्ञात चोरों के द्वारा विद्यालय में चोरी की घटना की सूचना पुलिस को लिखित देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।